
मनेंद्रगढ़। मनेंद्रगढ़ पुलिस ने फर्जी आयकर अधिकारी बनकर ज्वैलरी शॉप से धोखाधड़ी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है। अंबिका ज्वैलर्स के मालिक राहुल अग्रवाल की शिकायत पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू की थी। 7 मार्च को एक व्यक्ति ने खुद को आयकर विभाग अंबिकापुर का अधिकारी बताया। उसने दुकान से 23.93 ग्राम सोने की चेन और एक चांदी की मूर्ति ली। फर्जी भुगतान का मैसेज दिखाकर कुल 1,67,616 रुपए का सामान ले गया। पीड़ित राहुल की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की। सीसीटीवी फुटेज की मदद से आरोपी की पहचान की गई।
जिससे पता चला कि उसने इसी तरह की घटनाएं गुना (मध्य प्रदेश) और कबीरधाम (छत्तीसगढ़) में भी की हैं। आरोपी पहले से ही जिला जेल कबीरधाम में बंद था, जहां से उसे जिला जेल गुना भेजा गया था। सीसीटीवी फुटेज की मदद से आरोपी की पहचान विशाल आर एन नीलंगे उर्फ दीपेंद्र महेश्वरी (29) के रूप में हुई। आरोपी कर्नाटक में बेंगलुरु का रहने वाला है। जांच में पता चला कि उसने इसी तरह की घटनाएं गुना (मध्य प्रदेश) और कबीरधाम (छत्तीसगढ़) में भी की हैं। सरगुजा रेंज के पुलिस महानिरीक्षक अंकित गर्ग के निर्देशन में विशेष टीम बनाई गई। टीम ने प्रोडक्शन वारंट के जरिए आरोपी को कबीरधाम जेल से मनेंद्रगढ़ लाया, जहां उसकी औपचारिक गिरफ्तारी की गई। पूछताछ में उसने अपना जुर्म कबूल किया। पुलिस ने चोरी का सारा सामान बरामद कर लिया है।