नकली शराब बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़

बलरामपुर। आबकारी विभाग और पुलिस की संयुक्त कार्रवाई करते हुए रामानुजगंज थाना क्षेत्र के कंचननगर से भारी मात्रा में नकली शराब और शराब बनाने की सामग्री बरामद किया है। मामले में पुलिस ने रामानुजगंज निवासी एक आरोपी को भी पकड़ा है। आरोपी नकली शराब बनाकर छत्तीसगढ़ और झारखंड में सप्लाई करता था। मिली जानकारी के अनुसार पुलिस को सूचना मिली थी कि रामानुजगंज थाना क्षेत्र के कंचननगर में नकली शराब बनाने का अवैध कारोबार चल रहा है। सूचना पर पुलिस और आबकारी विभाग की टीम ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए मौके पर छापामार कार्यवाही की इस दौरान टीम को मौके से भारी मात्रा में नकली शराब बनाने की सामग्री मिली, जिसमें स्प्रीट, दारू की शीशियां, अलग-अलग ब्रांड के रेपर, बारकोड, हॉलमार्क स्टीकर आदि बरामद किए गए। पुलिस ने मौके से एक आरोपी को कार समेत गिरफ्तार किया है। जांच में पता चला कि आरोपी पहले शराब दुकान में काम कर चुका है, जिससे उसे शराब निर्माण और ब्रांडिंग की पूरी जानकारी थी। इसी का फ ायदा उठाकर उसने नकली शराब बनाने और उसे बाजार में खपाने का गोरखधंधा शुरू कर दिया था। प्राथमिक जांच में पता चला है कि आरोपी नकली शराब को छत्तीसगढ़ और झारखंड के कई इलाकों में सप्लाई कर रहा था। पुलिस को आशंका है कि इस रैकेट में और भी लोग शामिल हो सकते हैं। गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ कर अन्य आरोपियों का पता लगाया जा रहा है।

RO No. 13467/9