नकली दूध रैकेट का भंडाफोड़, ब्रांडेड पैकेट में मिलावट करने के आरोप में 7 लोग गिरफ्तार

वर्सोवा। पुलिस ने अंधेरी वेस्ट के फोर बंगलो के नवजीवन नगर इलाके में जाने-माने डेयरी ब्रांड के नाम से पैक किए गए दूध में मिलावट करने वाले एक गैंग का पर्दाफाश किया है। फूड सेफ्टी डिपार्टमेंट और पुलिस ने 31 दिसंबर को मिलकर रेड मारी। सात पर केस दर्ज, स्नढ्ढक्र दर्ज उसी दिन सात लोगों के खिलाफ स्नढ्ढक्र दर्ज की गई। यह रेड नवजीवन नगर रेजिडेंट्स वेलफेयर एसोसिएशन के परिसर में बने कमरा नंबर 28, 57, 77, 78, 9 और 21 में की गई। ऑपरेशन के दौरान, अधिकारियों ने पाया कि आरोपी अमूल और गोकुल जैसे जाने-माने ब्रांड के सीलबंद पैकेट से दूध निकालकर, उसमें गंदा पानी मिलाकर, मिलावटी दूध को उन्हीं पैकेट में भर रहे थे। फिर पैकेट को गलत तरीके से सील किया गया था ताकि कस्टमर को पैसे का फायदा उठाकर धोखा दिया जा सके। कई ब्रांड का गलत इस्तेमाल कहा जाता है कि असली दूध को अमूल ताज़ा, अमूल गोल्ड, अमूल ्र2, गोकुल सात्विक और गोकुल क्लासिक जैसे ब्रांड के खाली पैकेट में डाला गया था। पैकेट को दोबारा सील करने और बेचने के लिए तैयार करने से पहले, वॉल्यूम बढ़ाने के लिए पानी मिलाया गया था। यह कार्रवाई फ़ूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन के जॉइंट कमिश्नर (मुंबई डिवीजऩ) के ऑफि़स को मिली एक सूचना के बाद की गई। सूचना पर कार्रवाई करते हुए, सीनियर पुलिस इंस्पेक्टर दीपशिखा वारे की टीम ने स्नष्ठ्र अधिकारियों के साथ मिलकर छापा मारा और आरोपियों को रंगे हाथों पकड़ लिया।

RO No. 13467/9