
नई दिल्ली। मध्य प्रदेश में प्रतिबंधित संगठन सिमी के गढ़ रहे खंडवा के ग्राम पेठिंया में रविवार को पुलिस ने मदरसे के ऊपर बने कमरे से 19 लाख 78 हजार रुपये के नकली नोट बरामद किए हैं।
पुलिस ने कमरे में रखे बैग से पांच-पांच सौ के नकली नोटों की गड्डियां जब्त कीं, जिनमें 164 नोट बिना कटे मिले हैं। इसके साथ ही नोटों को काटने वाला कटर भी बरामद किया गया है, जिससे स्पष्ट होता है कि नकली नोटों को कहीं और से छपवाकर लाने के बाद यहीं काटा जाता था।




















