
गेवरा दीपका। शासकीय महाविद्यालय दीपका में प्रयोगशाला तकनीशियन विवेक कुमार दिनकर की रिटायरमेंट पश्चात कार्यक्रम आयोजित कर सम्मान पूर्वक विदाई दी गई। अध्यक्षता प्राचार्य डॉ. ममता ठाकुर ने किया, उन्होंने श्री दिनकर के अनुशासित, कर्मठ एवं सहयोगी व्यक्तित्व की सराहना करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। महाविद्यालय के वरिष्ठ सदस्यों एवं सहयोगियों ने श्री दिनकर के साथ बिताए मधुर क्षणों को साझा किया। दिनकर ने सभी के प्रति आभार जताया। वक्ताओं ने दिनकर के कार्यशैली की सराहना की। इस अवसर पर जे.सी. देवांगन, संजीव कुमार राठौर, राजेंद्र सिंह ओरके, धीरपाल सिंह कंवर, स्वर्णकार, आनंद कुमार कुम्भाज, श्याम सुंदर साहू, कुमारी अल्का, कुमारी सुमन ठाकुर, कुमारी हेमलता कंवर एवं जलाल सिंह कंवर विशेष रूप से उपस्थित रहे।