कोरबा। एनटीपीसी के धनरास स्थित राखड़ डेम के नाले में गिरने से एक किसान की दर्दनाक मौत हो गई। मृतक की पहचान 45 वर्षीय गणेश राम के रूप में हुई है, जो सुबह खेत की ओर जा रहा था। घटना शनिवार सुबह की बताई जा रही है।
ग्रामीणों ने बताया कि खेत जाते समय गणेश राम नाले के किनारे से गुजर रहा था, तभी पैर फिसलने से वह सीधे नाले में गिर पड़ा। सूचना मिलने पर कटघोरा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को नाले से बाहर निकाला गया।
ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि एनटीपीसी प्रबंधन द्वारा डेम क्षेत्र में कोई भी सुरक्षा व्यवस्था नहीं की गई है। नाले के किनारे न तो तार फेंसिंग है और न ही कोई चेतावनी संकेतक लगाया गया है। इससे पहले भी इसी तरह की घटनाएं हो चुकी हैं, लेकिन प्रशासन और प्रबंधन ने इससे कोई सबक नहीं लिया। धनरास गांव के लोगों में इस घटना के बाद भारी आक्रोश है। ग्रामीणों ने मांग की है कि राखड़ डेम क्षेत्र की घेराबंदी की जाए और जिम्मेदार अधिकारियों पर कार्रवाई हो। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।