
सक्ति। जिले में खाद की कमी को लेकर किसान अब तक की तीसरी बार सडक़ पर उतर आए हैं। ब्लॉक मुख्यालय जैजैपुर में किसानों ने विरोध प्रदर्शन करते हुए बीच सडक़ पर बैठकर मार्ग को जाम कर दिया। प्रभावित मुख्य मार्गों में बाराद्वार-जैजैपुर-हसौद सडक़ शामिल है।
किसानों का कहना है कि खेतों में काम करना मुश्किल हो रहा है, खाद की आपूर्ति न होने की वजह से उन्हें सडक़ पर उतरकर अपनी समस्या उजागर करनी पड़ रही है। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि शासन और प्रशासन उनकी मुश्किलों की ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं।
जाम की वजह से आम लोगों को भी भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। पुलिस बल मौके पर तैनात किया गया है ताकि सडक़ पर यातायात को नियंत्रित किया जा सके और प्रदर्शन शांतिपूर्ण तरीके से चल सके।