
जांजगीर चांपा। भाजपा नेता प्रदीप सोनी के नेतृत्व कल किसानों का एक प्रतिनिधि मंडल कलेक्ट पहुंचा जहां अकलतरा एवं कोटमी सोनार क्षेत्र में पानी की मांग को लेकर एक ज्ञापन सौंपा गया। इस क्षेत्र में नहर में पानी पर्याप्त नहीं दिए जाने के कारण किसानों का फसल नुकसान होने का अंदेशा जताया जा रहा है जिसको लेकर किसान भारी चिंतित हैं। किसानों ने कहा कि नहर में 20 मई तक पानी देने से ही फसल हो पाएगा नहीं दिए जाने की स्थिति पर फसल नुकसान होने के कारण किसानों को कर्ज में दबकर आत्महत्या को मजबूर होना पड़ेगा। इस क्षेत्र के किसान रवि फसल लगाने के लिए लोगों से कर्ज लेकर खेती कर रहे हैं जिन्हें अपने खेतों के लिए पर्याप्त पानी सिंचाई हेतु नहीं मिल पाने से वे अत्यधिक मायूस है इसलिए उन्होंने कलेक्टर एवं मुख्यमंत्री को ज्ञापन शॉप कर इस व्याप्त समस्या से निजात दिलाने की अपील किसानों द्वारा की गई है। ज्ञापन देने ग्राम कोटमी सोनार,अकलतरी,पिपरसत्ती के किसान शामिल हुए , जिसमें पूर्व जिला पंचायत सदस्य प्रदीप सोनी, जनपद सदस्य प्रतिनिधि भूखाऊ राम साहू, उप सरपंच बालू राम मनहर, पंच रहमान बेग,पंच छोटे खान,पंच रामू निर्मलकर,पुनीराम यादव, श्याम सुंदर साहू, प्रेमचंद कुर्रे, मेला राम, बिहारी लाल यादव ,श्याम सुंदर जांगड़े , सहित सैकड़ों किसान कलेक्टर कार्यालय पहुंचे ,अपर कलेक्टर ज्ञानेंद्र सिंह ठाकुर एवं सुब्रत प्रधान अनुविभागीय अधिकारी जांजगीर को ज्ञापन सौंप कर 20 मई तक नहर में पानी देते रहने का निवेदन किया।