एक ही दिन ससुर–दामाद की मौत: डूमरकछार में हादसे में उदेश्वर की मौत, परिवार और गाँव में गहरा मातम — पुलिस वाहन की तलाश में जांच तेज

Oplus_131072

कटघोरा।एक ही दिन ससुर–दामाद की मौत: डूमरकछार में हादसे में उदेश्वर यादव की मौत, परिवार और गाँव में गहरा मातम — पुलिस वाहन की तलाश में जांच तेज रतनपुर में अपने बीमार ससुर को देखने गए उदेश्वर (42 वर्ष) जब वापस लौट रहे थे, तभी पाली डूमरकछार के पास एक अज्ञात वाहन ने उन्हें जोरदार ठोकर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि उदेश्वर गंभीर रूप से घायल होकर सड़क पर गिर पड़े।उसी समय रास्ते से गुजर रहे परिचित सुशील कुमार डिक्सेना ने उदेश्वर को सड़क पर पड़ा देखा ।पहचानते ही उन्होंने तुरंत उन्हें अपने एंबुलेंस से कटघोरा अस्पताल की ओर ले जाने की कोशिश की, लेकिन चोटें अत्यंत गंभीर होने के कारण उदेश्वर ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया।हादसे की खबर जैसे ही डूडगा पहुँची, पूरे गाँव में गम और सन्नाटा फैल गया।उदेश्वर अपने पीछे दो छोटे बच्चे, पत्नी और माँ छोड़ गए हैं। परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है।दुर्भाग्य की पराकाष्ठा यह रही कि उसी दिन 3 दिसंबर 2025 की शाम को उदेश्वर के ससुर का भी निधन हो गया।एक ही दिन ससुर और दामाद दोनों की मौत से परिवार पूरी तरह टूट गया है।इधर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।अज्ञात वाहन की पहचान के लिए पुलिस सीसीटीवी फुटेज, राहगीरों के बयान और मौके की जाँच कर रही है।पुलिस का कहना है कि “कौन सा वाहन था, उसकी पहचान जल्द की जाएगी और उचित कार्रवाई की जाएगी।”

RO No. 13467/9