
वाशिंगटन। हमास की तरफ से इजरायल के खिलाफ लड़नेवालों की तलाश अमेरिका में भी जोरों-शोरों से चल रही है। अमेरिका के जस्टिस डिपार्टमेंट ने एफबीआइ को मार्च में उन लोगों को पकड़ने का काम सौंपा, जिन्होंने हमास का साथ दिया और सात अक्टूबर 2023 को इजरायल में घुसकर मारकाट मचाई।
यूएस डिस्ट्रिक्ट कोर्ट में पेश किया गया एक हमास आतंकी
इनमें से ए आरोपित को गिरफ्तार करके लुइयाना राज्य की यूएस डिस्ट्रिक्ट कोर्ट में पेश किया गया। उस पर आरोप है कि उसने गाजा पट्टी जाकर हमास के लिए लड़ाकों को इकट्ठा किया और उन्हें हर तरह से सहयोग दिया।
इसके बाद फर्जी वीजा के आधार पर अमेरिका चला आया। उसे पिछले साल भी गिरफ्तार किया गया था और इस साल भी पकड़कर अदालत में पेश किया गया है।
महमूद अमीन याकूप अल मुहतदी अमेरिका में गिरफ्तार
एफबीआइ एजेंट की शिकायत के आधार पर आरोपित की पहचान महमूद अमीन याकूप अल मुहतदी के तौर पर की गई है। वह गाजा स्थित नेशनल रेजिस्टेंट ब्रिगेड का सदस्य बताया गया है। ये ब्रिगेड डेमोक्रेटिक फ्रंट फार द लिबरेशन ऑफ फलस्तीन की मिलिट्री विंग है।आरोप है कि उसने गाजा में हथियारबंद लड़ाकों को जुटाया और सात अक्टूबर, 2023 को इजरायल की सीमा में घुस गया। इस दिन हमास आतंकवादियों ने 1200 लोगों को ढेर कर दिया, जिसमें कुछ अमेरिकी नागरिक भी थे।
आतंकवादियों ने 250 लोगों को बंधक भी बना लिया
साथ ही आतंकवादियों ने 250 लोगों को बंधक भी बना लिया। इसके खिलाफ इजरायल की जवाबी कार्रवाई में गाजा पट्टी पूरी तरह तहस नहस हो गई और 67 हजार फलस्तीनी मारे गए। 33 साल के अल मुहतदी की शुक्रवार को अदालत में पेशी हुई।