
कोरबा। नेशनल हाईवे 130 पर गुरसिया के नजदीक तान नदी के पुल पर मौजूद गढ्ढों के कारण आए दिन गाडिय़ां फस रही हैं और उनके पलटने का क्रम भी जारी है। खतरे की उपस्थिति के बावजूद अब तक मौके पर सुधार कार्य करने की जरूरत नहीं समझी गई है। राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण से संबंधित इस काम को कौन ठीक कराएगा और कब तक, यह स्पष्ट नहीं हो सका है।
कोरबा से अंबिकापुर जाने वाले मार्ग पर गुरसिया गांव के पास तान नदी का पुल लगातार खतरों को आमंत्रण दे रहा है। दो दिन पहले ही एक कोयला लोड वाहन एक्सपेंशन पॉइंट्स पर मौजूद गढ्ढों की वजह से दुर्घटनाग्रस्त हो गया। गनीमत रही कि इस घटना में किसी प्रकार की जानकारी नहीं हुई लेकिन 24 घंटे व्यस्त रहने वाले हाईवे पर आवागमन में कई प्रकार की सुविधा हुई और लोग परेशान हुए। हाईवे पेट्रोलिंग और बांगो पुलिस ने इस मामले में दखल देते हुए जेसीबी की व्यवस्था कराई और दुर्घटनाग्रस्त वाहन को मौके से हटवाया। जानकारी के अनुसार पुल की रेलिंग पहले से ही क्षतिग्रस्त हो चुकी है। जबकि सडक़ के काफी लंबे हिस्से में गैप होने से अतिरिक्त खतरे कायम है। किसी तरह इन्हें फिलप करने की कार्यवाही की गई है। जानकारों का कहना है की सबसे बड़ा खतरा एक्सपेंशन पॉइंट और कंक्रीट पैनल की वजह से है जिसे जल्द ठीक करने की जरूरत है। लगातार इस तरफ ध्यान आकर्षित करने के बाद भी नेशनल हाईवे अथॉरिटी का लोक निर्माण विभाग आवश्यक कार्यवाही नहीं कर रहा है। क्षेत्र के लोगों ने बताया कि उन्होंने अपने स्तर पर प्रशासन को इसकी जानकारी दी है लेकिन ऐसा कुछ नहीं हो सका है जिससे खतरे कुछ कम हो सके।


















