
जांजगीर। आठवीं की बोर्ड परीक्षा में बुधवार को छात्रों ने अंग्रेजी का पर्चा िदलाया। परीक्षा 17 हजार 184 छात्र-छात्राएं शामिल हुए, जबकि 1363 परीक्षार्थी अनुपस्थित थे। परीक्षा के दूसरे दिन किसी भी केंद्र में नकल प्रकरण दर्ज नहीं हुआ। हालांकि 8वीं तक सभी बच्चों को पास करने का नियम अब बदल दिया है।
अब से कक्षा 5वीं और 8वीं के बच्चों की नियमित परीक्षाएं होनी है। ऐसे में यदि बच्चा वार्षिक परीक्षा में फेल हो जाता है तो उसे सीधे अगली कक्षा में प्रमोट नहीं किया जाएगा, बल्कि उसे एक अतिरिक्त मौका देते हुए दोबारा से परीक्षा में शामिल किया जाएगा। अब फेल होने वाले ऐसे बच्चों को दोबारा से उसी कक्षा की पूरक परीक्षा में शामिल होना होगा। हालांकि अनिवार्य शिक्षा कानून के तहत उन्हें कक्षा में रोका नहीं जा सकता। पूर्व में 5वीं-8वीं की परीक्षा के बाद उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन स्वयं के स्कूल में होता था, लेकिन इस साल ऐसा नहीं होगा। बोर्ड की तर्ज पर उत्तर पुस्तिकाओं को जांचने व इसका मूल्यांकन करने के लिए दूसरे संकुलों में भेजा जाएगा। मूल्यांकन के बाद तय नियमों का पालन कर इसे संबंधित स्कूलों को सौंप दिया जाएगा, इसके बाद अंकसूची जारी की जाएगी।
जिले के 18574 परीक्षार्थी ने कराया था पंजीयन इनमें 17184 छात्रों ने दी अंग्रेजी विषय की परीक्षा शैक्षणिक जिला जांजगीर-चाम्पा में 8वीं परीक्षा के लिए जिले में 18574 परीक्षार्थी पंजीकृत थे। इनमें से 17184 परीक्षार्थी शामिल हुए, जबकि 1363 अनुपस्थित थे। इनमें अकलतरा ब्लाक में 3226 परीक्षार्थी पंजीकृत थे, इनमेें से 2928 छात्र-छात्राएं परीक्षा में शामिल हुए, जबकि 298 परीक्षार्थी अनुपस्थित थे। इसी तरह बलौदा ब्लाक के 2781 में से 2630, बम्हनीडीह ब्लाक के 3178 में से 3019, नवागढ़ ब्लाक के 5313 में से 5036 और पामगढ़ ब्लाक के 4049 में से 3571 छात्र-छात्राएं परीक्षा में शामिल हुए।





























