कोरबा/कटघोरा। कटघोरा नगर पालिका परिषद क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 6 के अंतर्गत आने वाला कटघोरा-अम्बिकापुर मुख्य मार्ग का कुछ हिस्सा इस समय अत्यंत जर्जर हालत में पहुंच चुका है। महाबली स्टोर्स और पवन ज्वेलर्स के सामने का हिस्सा तो पूरी तरह से गड्ढों में तब्दील हो चुका है। इससे हादसे का डर बना हुआ है।
यह मार्ग नगर का प्रमुख संपर्क मार्ग है, जहाँ से प्रतिदिन सैकड़ों वाहन – जिनमें बसें, चार पहिया वाहन और दुपहिया वाहन शामिल हैं – गुजरते हैं। साथ ही स्थानीय निवासी भी बड़ी संख्या में इस रास्ते का उपयोग करते हैं। लेकिन सडक़ की बिगड़ती हालत और लगातार हो रही बारिश ने स्थिति को और बदतर बना दिया है।
स्थिति तब और भी चिंताजनक हो जाती है जब गाड़ी धुलाई व ऑटो पाट्र्स की दुकानों से निकलने वाला पानी सीधे सडक़ पर बहकर आता है, जिससे सडक़ पर कीचड़ और जलभराव की समस्या उत्पन्न हो जाती है। पानी के भराव के कारण गड्ढे दिखाई नहीं देते, और लोग अचानक इन खतरनाक गड्ढों में फंसकर गिर जाते हैं। रात्रि के समय इस मार्ग पर वाहनों का दबाव अधिक रहता है, जिससे दुर्घटना की आशंका हमेशा बनी रहती है।
नागरिकों का आरोप है कि लोक निर्माण विभाग विभाग क्रमांक 1, कटघोरा को इस जर्जर सडक़ की जानकारी होने के बावजूद अब तक कोई प्रभावी कदम नहीं उठाया गया है। विभाग की यह उदासीनता सीधे तौर पर उसकी निष्क्रियता और जनहित के प्रति लापरवाही को उजागर करती है। कई बार शिकायत की गई लेकिन एक्शन नहीं हुआ।
स्थानीय दुकानदारों और राहगीरों ने यह आशंका व्यक्त की है कि यदि समय रहते इस मार्ग की मरम्मत नहीं करवाई गई तो किसी दिन बड़ा हादसा हो सकता है। इनका कहना है हर रोज बच्चों को स्कूल छोडऩे जाना पड़ता है। लेकिन गड्ढों से भरी इस सडक़ पर चलना एक जोखिम जैसा हो गया है। प्रशासन शायद किसी बड़े हादसे का इंतजार कर रहा है। वहीं दुकानदारों का कहना है हमारे सामने रोज कोई न कोई बाइक वाला गिरता है।