
कोरबा । कोरबा जिले में भारतीय मजदूर संघ से संबद्ध छत्तीसगढ़ बिजली कर्मचारी संघ महासंघ का अनिश्चितकालीन क्रमिक धरना प्रदर्शन अनवरत जारी है। इसी कड़ी में 12 अक्टूबर को आंदोलन के तृतीय दिवस पर बिलासपुर क्षेत्र के पदाधिकारी एवं सदस्य अपनी सक्रिय उपस्थिति दर्ज करा रहे हैं।
महासंघ के महामंत्री नवरतन बरेठ ने बताया कि महासंघ की न्यायोचित माँगों पुरानी पेंशन बहाली, संविदा कर्मियों का नियमितिकरण, पदोन्नति एवं वेतन विसंगति सुधार के समर्थन में यह धरना पूरे प्रदेश में ऊर्जावान रूप से चल रहा है। क्रमिक धरना के तीसरे दिन बिलासपुर क्षेत्र से सर्वश्री प्रमोद सिंह, प्रशांत पटेल, जी. महेश, कृष्णा राव एवं अर्जुन राम साहू धरना स्थल पर उपस्थित रहकर संगठन की एकता और संघर्ष की मिसाल पेश कर रहे हैं।
इन साथियों की उपस्थिति महासंघ के संकल्प को और मजबूत बना रही है तथा यह संदेश दे रही है कि छत्तीसगढ़ का हर बिजली कर्मी अपने अधिकारों और सम्मान की रक्षा के लिए कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा है। महासंघ के द्वारा विभिन्न मांगों को लेकर लगभग डेढ़ महीने से लेकर आंदोलन चल रहा है, विगत 9 अक्टूबर को पावर कंपनी मुख्यालय के समक्ष विशाल प्रदर्शन एवं आमसभा कर ज्ञापन दिया गया था। कंपनी प्रबंधन के द्वारा बैठक बुलाकर आश्वासन दिया गया लेकिन महासंघ ने आश्वासन को नहीं मानते हुए निर्णय लिया कि पावर कंपनी के मुख्यालय के सामने क्रमिक धरना दिया जाएगा जब तक कि मांगों पर किसी ठोस निर्णय लेते हुए निर्देश जारी नहीं किए जाएंगे। महासंघ परिवार क्रमिक धरना में उपस्थित सभी साथियों का हार्दिक अभिनंदन एवं वंदन करता है, जिन्होंने अपने कर्तव्यों के साथ-साथ संगठन के प्रति अटूट निष्ठा दिखाई है।