
जांजगीर-चांपा। बुलेट वाहन में प्रेशर हार्न, मोडिफाई साइलेंसर लगाकर एवं नो एंट्री में भारी वाहन चलाने वालो के विरूद्ध विशेष अभियान चलाकर मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कार्रवाई की गई। इसी के तहत 8 वाहन चालकों से जुर्माना वसूल किया गया। इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार थाना पामगढ़ क्षेत्र के सहसा मोड में 2 ट्रक चालक के द्वारा नो एंट्री में वाहन चलाने पाए जाने पर 25-25 सौ रुपए व 1 ट्रक चालक के द्वारा परमिट शर्तों का उलंघन करने वाले ट्रक चालक से 5 हजार रुपए जुर्माना वसूल किया गया। नो एंट्री में भारी वाहन चलाने वालों पर लगातार कार्यवाही जारी रहेगी। इसके अतिरिक्त मोटर सायकल में ट्रिपल सवारी, तेज गति में वाहन चलाना, बिना हेलमेट मोटर सायकल चलाना, बिना सीट बेल्ट के चारपहिया वाहन चलाना एवं यातायात नियमों का उलंघन करने पाए जाने पर 78 वाहन चालकों के विरूद्ध मोटर वाहन अधिनियम के तहत कार्यवाही किया गया है। उच्च न्यायालय के निर्देशन पर यातायात पुलिस द्वारा सडक़ दुर्घटनाओं व ध्वनि प्रदूषण को दृष्टिगत रखते हुए जिसकी रोकथाम के लिए प्रेशर हॉर्न व मोडिफाई साइलेंसर लगाकर वाहन चलाने वालों के विरुद्ध कार्रवाई की जा रही है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात उदयन बेहार के नेतृत्व में यातायात पुलिस जांजगीर द्वारा विशेष अभियान चलाकर यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के विरूद्ध कार्यवाही की गई है।