
नारायणपुर, १५ अगस्त ।
भागलपुर जिले के भवानीपुर कोसी तटबंध पर एक महिला के साथ छेडख़ानी का विरोध करने पर उसके घर में घुसकर मारपीट करने और मोटरसाइकिल छीनने का मामला सामने आया है। पीडि़ता, भवानीपुर निवासी रामनाथ पंडित की पत्नी आशा देवी ने नगरपारा निवासी बिनोद पासवान, रंजीत पासवान, मुल्लू पासवान, छंगूरी पासवान, बाबुसाहेब पासवान, छोटु पासवान, हरेराम पासवान, बिदुर पासवान, मनोज पासवान, बमबम पासवान, राजन पासवान, सुमित पासवान समेत बारह लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है।
महिला ने आरोप लगाया कि जब उन्होंने छेडख़ानी का विरोध किया, तो आरोपियों ने घर में घुसकर लाठी-डंडों और अवैध हथियारों से गाली-गलौज करते हुए मारपीट की। इस दौरान उनके ननदोसी भोला पंडित, गोतनी मधु देवी और बच्चे प्रिंस भी घायल हो गए। जब उनके पति और पुत्र बचाने आए, तो आरोपियों ने मोटरसाइकिल संख्या बी आर 34 क्यूं 0834 छीन ली और धमकी देते हुए फरार हो गए।स्थानीय ग्रामीणों की मदद से उक्त महिला और उसके परिवार को सीएचसी नारायणपुर में इलाज के लिए ले जाया गया। भवानीपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। थानाध्यक्ष शंभू कुमार ने बताया कि दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर आरोप लगाए हैं। पूरे मामले की जांच की जा रही है।