प्रधानमंत्री आवास योजना में अनियमितता के आरोप पर ग्राम फरसवानी के पूर्व आवास मित्र के विरुद्ध एफआईआर दर्ज

कोरबा । प्रधानमंत्री आवास योजना, ग्रामीण में सामने आए वित्तीय अनियमितता एवं गंभीर लापरवाही के आरोप को कोरबा जिला कलेक्टर अजीत वसंत ने अत्यंत गंभीरता से लिया है। उक्त प्रकरण कलेक्टर के संज्ञान में आते ही उन्होंने पारदर्शी एवं निष्पक्ष जांच सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
जानकारी के अनुसार 02 दिसंबर को एक दैनिक समाचार पत्र में प्रकाशित समाचार ‘पीएम आवास में जमकर लूट, आवास मित्र हितग्राहियों से वसूल रहे पैसे, अधिकारी मौन’ के प्रकाशन के पश्चात मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत, कोरबा दिनेश कुमार नाग ने तत्परता दिखाते हुए जिला स्तरीय जांच समिति का गठन कर मामले की विस्तृत जांच के आदेश दिए।
जांच में गंभीर अनियमितताएं उजागर हुई। जांच प्रतिवेदन में यह तथ्य सामने आया कि जनपद पंचायत करतला अंतर्गत ग्राम फरसवानी के तत्कालीन आवास मित्र योगेश सोनी द्वारा गंभीर वित्तीय अनियमितताएं की गईं। रिपोर्ट के अनुसार अपूर्ण आवासों को पूर्ण दर्शाते हुए जियो-टैग कर अगली किश्त की राशि जारी कराई गई।
इसके एवज में जियो-टैग एवं किश्त जारी कराने के नाम पर हितग्राहियों से अवैध रूप से राशि वसूल की गई। जांच रिपोर्ट के आधार पर सीईओ जिला पंचायत ने सख्त कार्यवाही करते हुए संबंधित आवास मित्र को पद से पृथक करने तथा आपराधिक प्रकरण दर्ज कराने के निर्देश सीईओ जनपद पंचायत करतला को दिए। निर्देशों के अनुपालन में 08 दिसंबर 2025 को आवास समन्वयक, विकासखंड करतला द्वारा उरगा थाना में उनके विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई गई। पुलिस द्वारा आरोपी के विरुद्ध भारतीय न्याय संहिता (बी एन एस) 2023 की धारा 318(4) के तहत मामला पंजीबद्ध कर विवेचना प्रारंभ की गई है। सीईओ जिला पंचायत दिनेश कुमार नाग ने स्पष्ट किया है कि प्रधानमंत्री आवास योजना में किसी भी प्रकार का भ्रष्टाचार, अनियमितता या हितग्राहियों का शोषण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। दोषियों के विरुद्ध कठोरतम कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। साथ ही समस्त हितग्राहियों से अपील की गई है कि किसी भी प्रकार की अवैध मांग या अनियमितता की सूचना सीधे जिला पंचायत कार्यालय अथवा संबंधित जनपद पंचायत में लिखित रूप से दें, ताकि त्वरित एवं प्रभावी कार्यवाही की जा सके।

RO No. 13467/9