
अलीगढ़। बिल्हौर से पानीपत जा रही निजी बस में मंगलवार रात 12 बजे दिल्ली-कानपुर हाईवे पर आग लग गई। चालक ने सूझबूझ दिखाकरक बस को रोका और सवारियों को उतार दिया। बस में 60 सवारियां थीं। दो दमकलों ने आग पर काबू पाया। आग का कारण शार्ट सर्किट बताया जा रहा है। एक लेन का हाईवे जाम हो गया।
अकाराबाद टोल पर हुआ हादसा
बन्नादेवी फायर सर्विस आफिसर संजीव कुमार ने बताया कि बिल्हौर से यह बस सवारियां लेकर अलीगढ़ होकर हरियाणा के पानीपत जा रही थी। बस अकाराबाद टोल पर पहुंची, तभी इंजन में खराबी आ गई। बस स्टाफ ने तार जोड़कर इंजन को ठीक कर लिया। इसके बाद बस चलने लगी।
सवारियां और स्टाफ कूदकर भागे, तभी बची जान
अलीगढ़-मथुरा हाईवे बाइपास पर पहुंचते ही शार्ट सर्किट होने से बस में आग लग गई। चालक ने यह देख बस को धीमे कर कर लिया। आग की लपटें देख सवारियां और स्टाफ कूदकर भागने लगा। आग की सूचना पर पुलिस व दो दमकलें पहुंच गईं।