
नियंत्रण के दावों पर प्रश्नचिन्ह
कोरबा। ग्रीष्मकाल में जिले के जंगलो में आग लगने की घटनाएं बढऩे लगी है,जिसे रोकने में वन अमला असमर्थ नजर आ रहा है। पोड़ी-उपरोड़ा मुख्य मार्ग के किनारे जंगल में आग लगी हुई है,जिससे वन अमला बेखबर है। आग को जल्द काबू नहीं किया गया तो उसका दायरा रिहायशी क्षेत्रों में बढ़ सकता है।कोरबा जिले में इन दिनों भीषण गर्मी पड़ रही है। पारा 40 डिग्री के आसपास पहुंच गया है,जिससे आग लगने की घटनाएं भी बढऩे लगी है। खासकर जगलों में जहां आग लगने से पेड़ पौधों के साथ ही पशु पक्षियों को भी नुकसान पहुंच रहा है। पोड़ी-उपरोड़ा मुख्य मार्ग के किनारे मौजूद जंगल में आग लगी हुई है,जिसे बुझाने को लेकर वन अमला गंभीर नजर नहीं आ रहा है। सुबह से आग लगी हुई है लेकिन विभागीय कर्मियों को इससे कोई सरोकार नहीं है। आग का दायरा धीरे-धीरे बढऩे लगा है,जिसे जल्द नहीं बुझाया गया तो यह रिहायशी क्षेत्र में पहुंचने में अधिक समय नहीं लगेगा। आग लगने के कारण काफी संख्या में पेड़ पौधे भी स्वाहा हो गए है। वहीं इस घटना से काफी संख्या में छोटे-छोटे जीव जंतुओं को नुकसान भी पहुंचा है।