फुलवारी। शरीफजानीपुर थाना के पसही में शनिवार की देर शाम मोटर साइकिल सवार दो युवकों पर गोली बारी कर दी गई। जिसमें एक युवक गोली लगने से घायल हो गया।

इस घटना के बाद अफरार तफरी मच गई और किसी प्रकार युवक जान बचा कर भागे। घायल को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस घटना के विरोध में लोगों ने शिवाला-नौबतपुर मार्ग को जाम कर दिया। लोगों का कहना था कि जानीपुर थाना क्षेत्र के बोधगांवा पसही,फरीदपुर में नशा का कारोबार के कारण पिछले तीन दिनों से विवाद चल रहा है। मगर पुलिस ने नशा के धंधे बाजों के खिलाफ कोई करवाई नहीं किया और ना ही इससे बंद कराने का प्रयास किया।

ढाई घंटे बाद हटा सड़क से जाम

वहीं लोग इस घटना को अंजाम देने का आरोप एक व्यक्ति पर लगा उसकी गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे। मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझा कर मामला शांत किया और करीब ढाई घंटे के बाद सड़क जाम हटावाया।

घटना के बारे में बताया जाता है कि बोधगांवा निवासी सन्नी कुमार अपने दोस्त प्रमोद के साथ मोटर साइकिल से शनिवार की देर शाम पसही बाजार से घर आ रहा था तभी पसही बाजार में दोनों पर अचानक से गोली चलने लगी।