भारत विकास परिषद का प्रयास लाने लगा रंग
कोरबा। नेत्रदान देहदान महायज्ञ की शुरुआत कोरबा में भी हो गई। पड़ोसी जिले के एक परिवार ने अपने घर के मुखिया की इच्छा के अनुसार उनके मरणोपरांत आंखें दान कर दी। मेडिकल कॉलेज कोरबा की टीम मृतक के घर पहुंची और आंख से कॉर्निया निकालकर उसे कोरबा होते हुए ट्रांसप्लांट के लिए सिम्स भेज दिया। इस सफल शुरुआत से मेडिकल टीम और भारत विकास परिषद कोरबा के लोग अत्यंत गर्वित और उत्साहित हैं । मेडिकल कॉलेज कोरबा के चिकित्सालय का प्रबंधकीय विभाग काफी खुशनुमा माहौल में परिवर्तित हुआ दिखा। कारण था कोरबा में भी नेत्रदान का शुभारंभ ।कोरबा की मेडिकल टीम ने सूचना मिलने पर पड़ोसी जिले जांजगीर के ग्राम पचौली जाकर नेत्रदान का संकल्प लेने वाले पिला दाऊ सतनामी की मौत के पश्चात उनकी आंख से कॉर्निया निकालकर उसे सफलतापूर्वक कोरबा लाकर एमके मीडिया में रखकर सिम्स भेज दिया, जहां इसका प्रत्यारोपण कर किसी को दृष्टि प्रदान की जाएगी। कॉर्निया रिट्रीवल के लिए कोरबा से जांजगीर गई मेडिकल टीम का नेतृत्व करने वाली डॉक्टर मणि किरण कुजूर ने बताया की रात लगभग 1 बजे उन लोगों ने अपना काम सफलतापूर्वक संपन्न किया ।
मेडिकल कॉलेज कोरबा के डीन डॉक्टर के के सहारे ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए बताया की कोरबा भी अब उन शहरों में शामिल हो गया है जहां नेत्रदान करने की सुविधा मौजूद है ।डीन डॉक्टर सहारे ने अपनी उस नेत्र रोग विशेषज्ञ मेडिकल टीम के प्रयास की सराहना की जिसने रात में ही जांजगीर जाकर अपना धर्म निभाया । भारत विकास परिषद के उन पदाधिकारीयो और सदस्यों के खुशी का ठिकाना नहीं है जो पिछले दो वर्ष से कोरबा में भी नेत्रदान देहदान के लिए वातावरण का निर्माण कराने और वैधानिक आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए प्रयासरत रहे हैं। भारत विकास परिषद के नेत्रदान देहदान प्रकल्प प्रभारी महेश गुप्ता ने मेडिकल और परिषद की टीम को बधाई दी। महेश गुप्ता ने बताया कि भारत विकास परिषद द्वारा जो लोग नेत्रदान देहदान करते हैं। उनके परिजनों को सरकार सम्मानित करें ऐसा भी प्रयास किया जा रहा है ।उम्मीद है कि इसमें भी शीघ्र ही सफलता प्राप्त होगी। उन्होंने भारत विकास परिषद की ओर से आह्वान किया है की आइए हम सब इस परोपकारी कार्य में अपनी भी भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए संकल्प पत्र भरकर एक दूसरे को प्रेरणा प्रदान करें। इस अवसर पर भारत विकास परिषद को हमेशा सहयोग प्रदान करने वाले डॉक्टर जाटवर , भारत विकास परिषद के अध्यक्ष कमलेश यादव सचिव कन्हैया लाल सोनी, पूर्व अध्यक्ष मोहन लाल अग्रवाल, सक्रिय सदस्य धर्मेंद्र कुमार कुदेशिया, प्रमोद पांडे भी उपस्थित रहे।