
गुरुग्राम। विदेश में बैठे कई बड़े गैंगस्टर इन दिनों गुरुग्राम पुलिस के लिए चुनौती बने हुए हैं। देश के बाहर से अपने गैंग चला रहे गिरोह के गुर्गे जबरन वसूली, दहशत फैलाने के लिए फायरिंग, सुपारी किलिंग और रंगदारी मांगने की वारदात कर रहे हैं। बीते एक महीने में एक के बाद एक हुईं तीन बड़ी घटनाएं पुलिस की कार्यशैली और मुखबिर तंत्र पर सवाल खड़े कर रही हैं। मशहूर हरियाणवी गायक राहुल फाजिलपुरिया पर फायरिंग, 20 दिन बाद उसके करीबी रोहित शौकीन की गोलियां मारकर हत्या और फिर अब मशहूर यूट्यूबर व राहुल के दोस्त एल्विश यादव के घर पर ताबड़तोड़ फायरिंग की गई। ये तीन मामले एक महीने के अंतराल में हुए हैं। इन सभी घटनाओं के बाद एक-दूसरे से जुड़े हुए गैंगस्टरों ने जिम्मेदारी ली।