
नईदिल्ली, ११ जुलाई ।
तिरुवनंतपुरम। कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने बीते दिन एक सर्वे शेयर किया था, जिसमें उन्हें केरल के मुख्यमंत्री पद के लिए सबसे लोकप्रिय नेता बताया गया। इसको लेकर राजनीतिक घमासान मच गया है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता के. मुरलीधरन ने अपनी ही पार्टी के नेता पर तंज कसते हुए कहा कि पहले थरूर को ये तय करना चाहिए कि वो किस पार्टी में हैं। मुरलीधरन ने शशि थरूर की एक्स पोस्ट पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए पत्रकारों से कहा, “सर्वे में भले ही कोई और आगे चल रहा हो, लेकिन अगर 2026 के विधानसभा चुनाव में यूडीएफ सत्ता में आती है तो मुख्यमंत्री यूडीएफ से ही होगा। हमारा लक्ष्य चुनाव जीतना है। हमें ऐसे अनावश्यक विवादों में किसी तरह की कोई दिलचस्पी नहीं है। उन्होंने आगे कहा कि कांग्रेस की केरल इकाई में कई वरिष्ठ नेता हैं, जिन पर मुख्यमंत्री पद के लिए विचार किया जाएगा, चाहे कोई भी सर्वेक्षण कुछ भी कहे।
मुरलीधरन ने कहा कि पार्टी के पास नियमों का एक ढांचा है, जिसके अनुसार यह निर्णय लिया जाएगा कि अगला मुख्यमंत्री कौन होगा। दरअसल, मुरलीधरन का ये बयान ऐसे वक्त पर आया है जब कांग्रेस पार्टी और शशि थरूर के बीच तनातनी चल रही है। पहलगाम आतंकी हमले के बाद लॉन्च किए गए ऑपरेशन सिंदूर का शशि थरूर ने खुलकर समर्थन किया और जो सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल विदेशों में भेजा गया वो उसका हिस्सा भी रहे। कई मौकों पर वो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ भी कर चुके हैं, जो पार्टी को रास नहीं आई।