
दक्षिणी दिल्ली। दिल्ली में दक्षिण-पश्चिम जिला पुलिस की ऑपरेशन सेल ने अवैध रूप से रह रहे पांच बांग्लादेशी नागरिकों को पालम गांव इलाके से पकड़ा है। इनमें तीन पुरुष और दो महिलाएं शामिल हैं, जो वर्ष 2017 से भारत में अवैध रूप से रह रहे थे। पुलिस ने पकड़े गए गए लोगों के पास से बांग्लादेशी नागरिकता से संबंधित दस्तावेज की फोटोकॉपी बरामद की है। पुलिस ने बताया कि ये सभी कुछ समय पहले तक हरियाणा के रेवाड़ी स्थित ईंट-भट्टों पर काम कर रहे थे, लेकिन काम से निकाले जाने के बाद दिल्ली आकर मजदूरी की तलाश में थे। बताया गया कि पकड़े गए आरोपितों की पहचान आकाश, चमेली खातून, मोहम्मद नाहिम, हलीमा बेगम और मोहम्मद उस्मान के रूप में हुई है। सभी के खिलाफ आवश्यक कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद एफआरआरओ, दिल्ली की मदद से उन्हें बांग्लादेश डिपोर्ट करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।