कोरबा। आर्यन पब्लिक हायर सेकंडरी स्कूल हरदी बाजार के पांच बच्चों कु. सौम्य पटेल,मोहिश कश्यप, पुष्पराज पटेल, प्रियांशु आंडिल्य आदि का चयन नवोदय विद्यालय के लिए इस वर्ष हुआ है। संस्था के संचालक अजय कुमार दुबे ने बच्चों को बधाई देते हुए कहा ,कि आप जीवन की समस्त बाधाओं को पार करते हुए नवीन ऊंचाइयों को छुएं एवं सदैव अपने लक्ष्य को प्राप्त करें । साथ ही एक अच्छे नागरिक बनकर राष्ट्र निर्माण में अपनी भूमिका तय करें। इस अवसर पर कक्षा 5वीं की कक्षा शिक्षिका श्रीमती सुनीता शुक्ला, श्रीमती गोदावरी देवांगन, श्रीमती यशोदा पाटले एवं संस्था की प्राचार्य श्रीमती मंजू अजय दुबे ने भी बच्चों की सफलता पर उन्हें हार्दिक बधाई दी। विगत 20 वर्षों से ग्रामीण अंचल में संचालित आर्यन पब्लिक हायर सेकंडरी स्कूल के अनेक बच्चों का चयन उत्कर्ष योजना, सैनिक स्कूल एवं नवोदय विद्यालय में प्रतिवर्ष होता है।