
संभल। शादी की खुशियां उस वक्त मातम में बदल गईं जब दूल्हे को ले जा रही एक तेज रफ्तार बोलेरो कार नियंत्रण खो बैठी और जनता इंटर कालेज की दीवार से जा टकराई। हादसे में दूल्हा समेत पांच लोगों की मौके पर ही मौके मौत हो गई, जबकि पांच अन्य को गंभीर हालत में हायर सेंटर रेफर किया गया है। यह हृदयविदारक हादसा शुक्रवार शाम करीब सबा सात बजे उस समय हुआ जब जुनावई थाना क्षेत्र के गांव हरगोविंदपुर से बारात बिल्सी क्षेत्र के गांव सिरासौल जा रही थी। दूल्हे की गाड़ी घर से निकले महज दस मिनट बाद दुर्घटनाग्रस्त हो गई।
बताया गया है कि बारात में शामिल नौ गाड़ियां पहले ही रवाना हो चुकी थीं, जिनमें गांव के अन्य लोग और रिश्तेदार सवार थे। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, जुनावई से निकलते ही जनता इंटर कालेज के पास तेज रफ्तार बोलेरो अचानक अनियंत्रित हो गई और कालेज की दीवार से जोरदार टक्कर हो । हादसे के वक्त गाड़ी में लगभग 10 लोग सवार थे। घटना में दूल्हा सूरज पाल (19) पुत्र सुखराम, उसकी भाभी आशा (26) पत्नी लाल सिंह, आशा की दो वर्षीय बेटी ऐश्वर्या, दो वर्षीय विष्णु पुत्र मनोज और एक अज्ञात व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई। घायल अवस्था में रवि पुत्र बच्चू सिंह, दूल्हे की बहन कोमल, एक अन्य बच्ची हिमांश और दो अज्ञातों को गंभीर हालत में हायर सेंटर रेफर किया गया है।