
कोरबा । शासकीय इं.वि. स्नातकोत्तर महाविद्यालय की नेशनल कैडेट कॉर्प्स (एनसीसी) इकाई के पांच कैडेट्स का चयन थल सेना कैंप के लिए हुआ है। इसमें कैडेट ऋषभ यादव, राकेश साहू, नेहा पटेल, राजाराम, शशि रानी शामिल हैं। वे अब दिल्ली में आयोजित होने वाले इस कैंप में भाग लेंगे। यह महाविद्यालय की एनसीसी यूनिट में पहली बार हुआ है, जब इतने कैडेट्स ने टीएससी कैंप के लिए सफलता प्राप्त की है। कैंप का सबसे चुनौतीपूर्ण और प्रतिष्ठित प्रशिक्षण कार्यक्रम है, जिसमें पूरे देश से चयनित कैडेट्स अपनी दक्षताए नेतृत्व क्षमता और अनुशासन का प्रदर्शन करते हैं। सफलता प्राप्त कैडेट्स ने कठिन परिश्रम, निरंतर अभ्यास और दृढ़ संकल्प के बल पर यह उपलब्धि हासिल की है। इस अवसर पर प्राचार्य डॉ. शिखा शर्मा ने कहा कि कैडेट्स ने संस्थान का मान बढ़ाया है। यह उपलब्धि पूरे कॉलेज के लिए गौरव का क्षण है और यह आने वाली पीढिय़ों के लिए प्रेरणा का स्रोत बनेगी। 1 छ.ग. एनसीसी बटालियन कोरबा के कमान अधिकारी कर्नल सेंथिल कुमार ने हर्ष व्यक्त किया। कहा कि यह चयन कैडेट्स के अनुशासन और प्रतिबद्धता का परिणाम है। हमें विश्वास है कि वे दिल्ली में उत्कृष्ट प्रदर्शन करेंगे और अपने संस्थान तथा यूनिट का नाम पूरे देश में रोशन करेंगे। एनसीसी प्रभारी शुभम ढोरिया ने कहा कि सभी कैडेट्स ने पूरे मनोयोग से तैयारी की थी। चयनित कैडेट्स की यह उपलब्धि पूरे यूनिट की मेहनत का परिणाम है, जो कैडेट्स इस बार चयनित नहीं हो पाए हैं। वे निराश न हों और आने वाले समय में और बेहतर प्रदर्शन के लिए प्रयासरत रहें। यह सफलता न केवल चयनित कैडेट्स के लिएए बल्कि पूरे संस्थान और यूनिट के लिए गर्व और प्रेरणा का क्षण है।