
बिलासपुर। तेलीपारा इलाके में स्थित फोम गोदाम में अचानक आग लग गई। जिसे पुलिस और स्थानीय लोगों की मदद से बुझाया गया। गोदाम में बड़ी मात्रा में रखा सामान जलकर ख़ाक हो गया। शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगने की आशंका जताई जा रही है। सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र का मामला है। जानकारी के मुताबिक, आरके बूट हाउस की गली के वृन्दावन परिसर में इरफान खान की दुकान है, वहीं गोदाम बना हुआ है। संकरी गली होने की वजह से घटना स्थल तक दमकल नहीं पहुंच सका। फिलहाल आग को काबू में कर लिया गया है।