बैकुण्ठपुर टीम बनी विजेता, बालिका वर्ग में नगर ने जीती ट्रॉफी
कोरिया बैकुंठपुर / छत्तीसगढ़ शासन खेल एवं युवा कल्याण विभाग के तत्वावधान तथा कलेक्टर श्रीमती चंदन त्रिपाठी के मार्गदर्शन में राष्ट्रीय खेल दिवस (मेजर ध्यानचंद जयंती) के अवसर पर शासकीय रामानुज उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बैकुण्ठपुर में फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
जिला शिक्षा अधिकारी ने जानकारी दी है कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक भईयालाल राजवाड़े ने युवाओं से मैदान में समय बिताने और मोबाइल से दूर रहने की प्रेरणा दी। विशिष्ट अतिथि नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती नविता शिवहरे ने बालिकाओं को खेल में बढ़-चढक़र हिस्सा लेने और करियर बनाने की सलाह दी। वहीं, जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्रीमती वंदना राजवाड़े ने छात्रों को नियमित दिनचर्या में खेल को शामिल करने और पसीना बहाकर लक्ष्य प्राप्त करने का मंत्र दिया।मुख्य प्रतियोगिता में विकासखण्ड बैकुण्ठपुर और सोनहत की टीमों के बीच कड़ा मुकाबला हुआ, जिसमें बैकुण्ठपुर ने सोनहत को 1-0 से पराजित कर विजेता का खिताब अपने नाम किया। बालिका वर्ग में उमझर और नगर की टीमों के बीच हुए रोमांचक मैच में दोनों टीमें निर्धारित समय तक 1-1 की बराबरी पर रहीं। निर्णायक ट्राईब्रेकर में नगर की टीम ने उमझर को 3-2 से हराकर ट्रॉफी जीती।
जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी ने बच्चों को इंटरनेट और मोबाइल के मोह से दूर रहकर किसी एक खेल में निरंतर अभ्यास करने तथा अनुशासित दिनचर्या अपनाने की सीख दी।कार्यक्रम के अंत में सभी विजेता एवं प्रतिभागी खिलाडिय़ों को शील्ड और मेडल प्रदान कर सम्मानित किया गया। आभार प्रदर्शन जिला शिक्षा अधिकारी जितेंद्र गुप्ता ने किया।