
रायपुर। छत्तीसगढ़ में पहली बार अवैध रूप से रह रहे 30 बांग्लादेशी नागरिकों को औपचारिक रूप से उनके देश वापस भेजा गया है। मंगलवार को केंद्र सरकार से डिपोर्ट की अनुमति मिलने के बाद रायपुर पुलिस और राज्य प्रशासन ने इन नागरिकों को रायपुर एयरपोर्ट से फ्लाइट द्वारा गुवाहाटी रवाना किया।
BSF करेगी डिपोर्ट की अंतिम कार्रवाई
जानकारी के मुताबिक, रायपुर पुलिस घुसपैठियों को गुवाहाटी पहुंचाकर सीमा सुरक्षा बल (BSF) के हवाले करेगी। वहां से असम-बांग्लादेश सीमा पर ले जाकर डिपोर्ट की प्रक्रिया पूरी की जाएगी। अधिकारियों ने बताया कि यह कार्रवाई मंगलवार देर रात तक पूरी कर ली जाएगी।
रायपुर-दुर्ग-राजनांदगांव और रायगढ़ में दबिश
इन 30 घुसपैठियों को रायपुर, दुर्ग, राजनांदगांव और रायगढ़ जिलों में पिछले कुछ महीनों में छापेमारी कर पकड़ा गया था। ये लोग बिना किसी वैध दस्तावेज के लंबे समय से भारत में रह रहे थे।
एसटीएफ गठित, हेल्पलाइन नंबर जारी
राज्य के उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने बताया—
“अवैध घुसपैठ को लेकर विशेष कार्य बल (STF) गठित किया गया है। इसके अलावा एक हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया गया है। जहां भी घुसपैठ की जानकारी मिलेगी, तत्काल कड़ी कार्रवाई की जाएगी।”