माखुरपानी में ग्रामीण के घर पर वन विभाग ने मारा छापा, बड़ी मात्रा में अवैध लकड़ी जब्त

कोरबा। वन परिक्षेत्र बालको अंतर्गत ग्राम माखुरपानी में वन विभाग की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक ग्रामीण के घर से भारी मात्रा में अवैध लकड़ी जब्त की है। जिसकी कीमत लाखों रुपए में बताई जा रही है। मिली जानकारी के अनुसार मुखबिर से वन विभाग के अधिकारियों को सूचना मिली थी कि कोरबा वनमंडल अंतर्गत वन परिक्षेत्र बालको के ग्राम माखुरपानी में एक ग्रामीण के घर बहुतायत मात्रा में लकड़ी चीरान रखा गया है। इसकी जानकारी डीएफओ श्रीमती प्रेमलता यादव को दी गई। उनके निर्देशानुसार विभाग के अधिकारियों से सर्च वारंट जारी कराकर टीम ने माखुरपानी में तीजराम मंझवार के घर पर दल-बल सहित दबिश देकर तलाशी ली। तलाशी के दौरान तीजराम के घर से बीजा प्रजाति के 70 नग पल्ला, साल प्रजाति के 08 नग चौखट, कुल 20 नग पाया (18 सलीहा एवं 02 बीजा प्रजाति) तथा बीजा प्रजाति के 3 नग पट्टी अवैध रूप से पाई गई। वनोपज को ज़ब्त कर पी.ओ.आर. नंबर 11995/03, दिनांक 21.11.2025 के तहत वैधानिक कार्रवाई की गई।इस कार्रवाई में वन परिक्षेत्र अधिकारी बालको जयंत सरकार के साथ कांती कुमार कंवर (एससीएफओ), रामसिंह उइके (सीएफओ), संजय किशोर राठौर (बीएफओ), चेतन कुमार ध्रुव (बीएफओ), सुनील कुमार खडिय़ा (बीएफओ), शिवप्रसाद कंवर (बीएफओ), किरण तिग्गा (बीएफओ) एवं अन्नु चन्द्रभॉस (बीएफओ) शामिल रहे।

RO No. 13467/ 8