
कोरबा। सूर्य उपासना के पर्व छठ को लेकर कोरबा क्षेत्र में काफी उत्साह है। परंपरागत रूप से पर्व के दूसरे दिन खरना प्रसाद तैयार कर हजारों लोगों को इसका वितरण कोरबा जिले में किया गया। सभी जगह व्रतियों ने अपनी सामथ्र्य के हिसाब से खरना तैयार किया। भक्तिभाव के साथ लोगों ने इसे ग्रहण किया।
आरएसएस नगर में सामाजिक कार्यकर्ता नीरू राय के यहां शाम 7 बजे से प्रसाद वितरण की व्यवस्था की गई। आम और खास लोगों ने यहां पहुंचकर छठ की महिमा जानी और प्रसाद प्राप्त किया। इस अवसर पर पूर्व महापौर रेणु अग्रवाल, राजकिशोर प्रसाद, पूर्व सभापति श्यामसुंदर सोनी, कांग्रेस कार्यकर्ता सुरेंद्र लांबा, विकास सिंह, बंटी शर्मा के अलावा विभिन्न क्षेत्रों से सैकड़ों लोगों ने यहां पर उपस्थिति दर्ज कराई। उन्होंने उत्साहित वातावरण में खरना प्रसाद न केवल प्राप्त किया बल्कि छठ पर्व कर रहीं भक्त नीरू राय से आशीर्वाद भी लिया। उन्होंने सभी के लिए ईश्वर से मंगल कामनाएं की। उन्होंने कहा कि सबके जीवन में असीमित खुशी, सुख-समृद्धि-वैभव, धन-धान्य, आरोग्य और अपने क्षेत्रों में ऊंचाई पर पहुंचने की शक्ति ईश्वर प्रदान करे। आरएसएस नगर के अलावा कोरबा के एसबीएस कालोनी, जेपी कालोनी, मानिकपुर, पंपहाउस, 15 ब्लॉक, एमपी नगर, राजेंद्र नगर, हाउसिंग बोर्ड, बैगिनडभार, रामपुर, टीपी नगर, पुरानी बस्ती, बालकोनगर व अन्य क्षेत्रों में भी खरना पाने को लेकर लोगों में होड़ लगी रही।

























