
कोरबा. कोरबा में पूर्व मंत्री अमरजीत भगत ने छत्तीसगढ़ भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधा।बुधवार को पूर्व मंत्री अमरजीत भगत टीपी नगर कांग्रेस कार्यालय में कार्यकर्ताओं को रिचार्ज करने कोरबा पहुंचे थे। प्रेस कॉन्फ्रेंस में श्री भगत ने कहा कि भाजपा की सरकार जनहित के हर मुद्दे में फेल साबित हो रही है। प्रदेश की जनता हर तरफ से परेशान है। भाजपा की डबल इंजन वाली सरकार का इंजन फेल हो गया है। इंजन के केवल धुआं निकल रहा हैं । शी भगत ने कहा सुशासन की सरकार केवल भगवान भरोसे चल रही है।
सरकार पर आरोप
अमरजीत भगत ने आरोप लगाया कि:
– ▪️किसानों को गुणवत्ता युक्त बीज और खाद समय पर नहीं मिल रहा
– ▪️शिक्षकों को युक्तियुक्त के बहाने परेशान किया जा रहा है
– ▪️प्रदेश में अपराध बढ़ रहा है और सरकार सिर्फ कागज और रील में काम कर रही है
– ▪️सरकार प्रदेश के खनिज संपदा को प्रधानमंत्री के मित्र अदाणी को सौंपने का काम कर रही है
कांग्रेस का विरोध
अमरजीत भगत ने कहा कि प्रदेश के जनता को न्याय दिलाने के लिए छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में 7 जुलाई को सरकार को घेरने का काम कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के नेतृत्व में होगा।
स्कूल बंद और शराब दुकान बढ़ाने का आरोप
अमरजीत भगत ने आरोप लगाया कि सरकार युक्तियुक्तकरण का बहाना बनाकर स्कूल को बंद कर रही है, जबकि शराब दुकान को बढ़ाकर युवाओं को नशा के गिरफ्त में धकेलने का काम कर रही है। उन्होंने कहा कि सरकार की गलत नीतियों का विरोध किया जाएगा।