
कोरबा । पूर्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने छत्तीसगढ़ की पहला लोकपर्व हरेली तिहार की कोरबावासियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी है । हरेली के अवसर पर जारी अपने शुभकामना संदेश में पूर्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने कहा है कि परंपरागत रूप से खेती – किसानी, हरियाली और पर्यावरण को समर्पित हरेली त्यौहार छत्तीसगढ़ के लोगों के प्रकृति के प्रति प्रेम और समर्पण को दर्शाता है । छत्तीसगढ़ के गांव – गांव में हरेली का पर्व बड़े उत्साह और उमंग से मनाया जाता है । श्री अग्रवाल ने कहा कि कृषि के काम आने वाले सभी तरह के उपकरणों की साफ – सफाई और पूजा अर्चना करने का विशेष दिन हरेली तिहार पर मैं प्रदेश में अच्छी फसल की कामना छत्तीसगढ़ महतारी से करता हूं।
पूर्व मंत्री श्री अग्रवाल ने बताया कि दर्री डेम के पास स्थित भवानी मंदिर के पास छत्तीसगढ़ महतारी मंदिर में 24 जुलाई 2025, दिन गुरूवार को छत्तीसगढ़ तथा कृषि उपकरणों की विधि विधान के साथ पूजा अर्चना किया जावेगा साथ ही छत्तीसगढ़ी व्यंजनों का माता को भोग लगाया जावेगा । इस अवसर पर विगत 21 वर्षों से निरंतर प्रति वर्ष छत्तीसगढ़ महतारी संस्कृति संवर्धन सेवा समिति कोरबा के पदाधिकारियों के द्वारा छत्तीसगढ़ी खेल प्रतियोगिता जैसे- गेड़ी दौड़, नारियल फेक स्पर्धा का आयोजन कराया जाता है तथा मंचीय कार्यक्रम के साथ – साथ, छत्तीसगढ़ी गीत व नृत्य सुवा नाच का रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया जाता है । इस अवसर पर महिलाएं छत्तीसगढ़ी परिधान हरियाली का प्रतीक हरे रंग के परिधान के साथ – साथ छत्तीसगढ़ी जेवर- पाजेब, करधनी आदि पहनकर कार्यक्रम स्थल पर पहुंचती है । श्री अग्रवाल ने बताया कि हरेली तिहार के अवसर पर छत्तीसगढ़ महतारी को लगाये गये भोग का प्रसाद भी श्रद्धालुजनों को दिये जाते हैं ।
इस आयोजन के लिए छत्तीसगढ़ की संस्कृति को छत्तीसगढ़ की परंपरा को बचाते हुए आगे बढ़ाने के लिए पिछले 21 वर्षों से लगे छत्तीसगढ़ महतारी संवर्धन सेवा समिति के पदाधिकारियों एवं सदस्यों को मैं हार्दिक बधाई देता हूं तथा हरेली पर्व की क्षेत्रवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं देता हूं ।
हरेली का यह तिहार एवं छत्तीसगढ़ महतारी की कृपा से कोरबावासियों के वैभव, ऐश्वर्य उन्नति, प्रगति, स्वास्थ्य, समृद्धि तथा दीघार्यु होने का कामना के साथ सभी को हार्दिक शुभकामनाएं प्रेषित करता हूं।