कोरबा . मातनहेलिया परिवार द्वारा जश्न रिजॉर्ट, कोरबा में सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का आयोजन किया जा रहा है। इस पावन अवसर पर पूर्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल विशेष रूप से शामिल हुए।

कथा का वाचन एवं प्रवचन देश के ख्यातिलब्ध भागवत प्रवक्ता पं. विजयशंकर मेहता जी द्वारा किया जा रहा है। कथा के दौरान उन्होंने भगवान विष्णु के नरसिंह अवतार और भक्त प्रह्लाद की पावन कथा सुनाई। पं. मेहता जी ने कहा कि सच्चे भक्त की रक्षा के लिए भगवान किसी भी रूप में अवतरित हो सकते हैं। भक्त प्रह्लाद ने कठिन परिस्थितियों के बावजूद अपने विश्वास को डगमगाने नहीं दिया, और यही उनकी सबसे बड़ी शक्ति बनी। इस अवसर पर पूर्व मंत्री एवं जयसिंह अग्रवाल ने भी कथा श्रवण कर आशीर्वाद प्राप्त किया। उन्होंने कहा कि धार्मिक आयोजन समाज को संस्कार, आस्था और ऊर्जा प्रदान करते हैं। कथा स्थल पर भजनों और कीर्तन से पूरा वातावरण गुंजायमान रहा।