Oplus_131072

कोरबा : सतनाम समाज के नवनिर्वाचित पदाधिकारियां के शपथ ग्रहण समारोह में बतौर विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित पूर्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने अपने उद्बोधन में समाज के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए कहा कि जय सतनाम समाज के नवनिर्वाचित नेतृत्व में नई उर्जा की झलक देखने को मिल रहा है ।

बाबा गुरू घासीदास जी के सत्य और अहिंसा के सिद्धांतो को जन – जन तक पहुंचाना ही इस नवीन नेतृत्व का उद्देश्य होना चाहिए साथ ही कोरबा का सतनाम समाज सामाजिक एकता का मिशाल बने । श्री अग्रवाल ने सबसे पहले बाबा गुरू घासीदास जी एवं डॉ. अंबेडकर जी के छायाचित्र पर पुष्पांजलि अर्पित किया और नव निर्वाचित टीम को शुभकामनाएं देते हुए सफल नेतृत्व के लिए मंगलकामना की ।