कोरबा । पूर्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने हिंदु धर्म का सबसे बड़ा त्‍यौहार धनतेरस, बड़ी दीपावली, छोटी दिपावली, रूप चौदस, नरक चतुर्दशी, महावीर निर्वाणोत्‍सव, धनवंतरी जयंती, अन्‍नकूट, गोर्वधन पूजा एवं भाई दूज के अवसर पर कोरबावासियों को हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाई दी है । श्री अग्रवाल ने अपने शुभकामना संदेश में कहा है कि धन की देवी माता लक्ष्‍मी सांसारिक जीवन में सुख, सुविधा, समृद्धि, शुभ, लाभ और शांति प्रदान करने वाली महादेवी है। श्री अग्रवाल ने अपने संदेश में कहा कि तमसो मां ज्‍योतिर्गमय के बड़े वाक्‍य का संदेश देने वाली महालक्ष्‍मी पूजन का यह महापर्व दीपावली का पर्व आपके जीवन में सुख समृद्धि, शुभ-लाभ, रिद्धि सिद्धि, वैभव, ऐश्‍वर्य, उन्‍नति, प्रगति, आदर्श, स्‍वास्‍थ्‍य, प्रसिद्धि तथा दीर्घायु एवं स्‍वस्‍थ जीवन लेकर आए ।