
जांजगीर-चांपा। विधानसभा क्षेत्र के अंतिम छोर के ग्राम बरगांव के समृद्ध किसान पीलाराम चंद्रा जो कि मंझला किसान के नाम से प्रसिद्ध थे, के आकस्मिक दुखद निधन पर शोक संतप्त परिवारजनो से भेंटकर शोक संवेदना व्यक्त करते हुए ईश्वर से मृतक की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की पूर्व विधायक मोतीलाल देवांगन ने इस इवसर पर उनके भाई, पुत्र दामाद डॉ. विष्णू चंद्रा, दामाद मोहन चंद्रा और परिवार के अनेकों लोग उपस्थित थे और इसी गांव में हमारे सक्रिय कांग्रेस कार्यकर्ता पूर्व जनपद सदस्य डॉ. विष्णू चंद्रा की माताजी श्रीमती पंचकुंवर चंद्रा जी के दुखद निधन पर परिवार जनों से भेंटकर शोक संवेदना व्यक्त किया पूर्व विधायक मोतीलाल देवांगन ने।
दिनांक 2दिसंबर 2025 ग्राम किरीत (नवागढ़) आगे पड़ोस के गांव किरीत में युवा सामाजिक युवा कार्यकर्ता किरण कुमार श्रीवास उम्र 25 वर्ष की अवस्था में अचानक चले जाना पूरे ग्रामवासियों और क्षेत्र के लिए अपूरणीय क्षति है ये शिक्षा के प्रति इतने जागरूक थे कि विवाह के पश्चात अपनी धर्मपत्नि को एम.कॉम की पढ़ाई कराये और प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करवा रहे थे।
आगे देवांगन ने शोकाकुल परिवारजनों से भेंटकर अपनी शोक संवेदना प्रकट कर ईश्वर से मृतक की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की इस अवसर पर मृतक के पिता श्री गिरीश कुमार श्रीवास, भाई रविकुमार श्रीवास, उनकी धर्मपत्नि श्रीमती लक्ष्मीदेवी श्रीवास, माताजी एवं ग्राम किरीत के चंद्रा समाज अध्यक्ष छोटेलाल चंद्रा, वरिष्ठ कांग्रेस पंडित राम चंद्रा, मोहन लाल चंद्रा, शांति लाल यादव, एवं परिवार के अनेक लोग उपस्थित थे।


















