गांव वालों के सामने पूर्व सरपंच की हत्या, नक्सलियों ने मारी गोली

बीजापुर। जिले में नक्सलियों ने आज फिर दहशत फैलाई है, गांव वालों के सामने पूर्व सरपंच की हत्या कर दी है। बताया जा रहा है कि भीमा मडकम कल ही दंतेवाड़ा से अपने गांव लौटा था। नक्सलियों ने कावरगट्टा गांव में भीमा मडकम की खेत पर लोगों के बीच घटना को अंजाम दिया है। कंचाल निवासी मडकम पर पहले भी नक्सली हमला हो चुका था। तेलंगाना क्चछ्वक्क ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर एक पोस्ट कर लिखा है कि नक्सली पापा राव मुठभेड़ में मारा गया है। जबकि, छत्तीसगढ़ पुलिस की तरफ से पापाराव के मारे जाने से संबंधित कोई भी जानकारी सामने नहीं आई है। बस्तर में बीजापुर-महाराष्ट्र बॉर्डर पर पुलिस और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ में 4 महिला समेत 6 नक्सली मारे गए हैं। इनमें ष्ठङ्कष्टरू दिलीप बेडज़ा भी शामिल है। सभी के शव और हथियार बरामद कर लिए गए हैं। हालांकि, पुलिस ने पापाराव के मारे जाने का जिक्र नहीं किया है। अन्य नक्सलियों की शिनाख्त ्रष्टरू और क्करू जैसे रैंक पर हुई है। लेकिन ये दावा जरूर किया जा रहा है कि पापा राव की तलाश में ही पुलिस ने ऑपरेशन लॉन्च किया था। पापाराव उर्फ मंगू (56) ये छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले का रहने वाला है।
वर्तमान में ष्ठ्यसर््ंष्टरू मेंबर है। साथ ही पश्चिम बस्तर डिवीजन कमेटी का इंचार्ज और दक्षिण सब जोनल ब्यूरो का सदस्य है। अपने पास एके-47 राइफल रखता है। बस्तर के जल-जंगल जमीन से वाकिफ है इसलिए कई बार पुलिस की गोलियों से बचकर निकला है। इसने सरेंडर कर दिया या फिर एनकाउंटर में मारा गया तो नक्सलियों की पश्चिम बस्तर डिवीजन कमेटी खत्म हो जाएगी। देवा के सरेंडर करने के बाद अब पापाराव ही एक मात्र ऐसा नक्सली बचा है जो फाइटर है।
बाकी बचे हुए अन्य टॉप कैडर्स के नक्सली उम्र दराज हो चुके हैं।

RO No. 13467/10