
जनकपुर। एमसीबी जिले के जनकपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत सराफा व्यापारियों से कट्टा के नोक पर जेवरात की लूट करने वाले चारों आरोपियों को पुलिस ने रिमांड में भेज दिए और उनके पास से लूट के जेवरात और प्रयुक्त कट्टा को बरामद कर लिए।
प्राप्त जानकारी के अनुसार 06 माह पूर्व 05 जून 2025 को शाम करीब 07 बजे हरचोका ग्राम के साप्ताहिक बाजार में दुकानदारी करके वापस अपने घर लौट रहे दो सराफा व्यापारियों ब्रम्हा सोनी पिता बंशरूप सोनी और अनिल सोनी पिता राजरूप सोनी निवासी ग्राम सतक्यारी को 04 अज्ञात बदमाशों ने ग्राम माड़ीसरई के नजदीक रास्ता रोककर कट्टा की नोक पर सोना चांदी के जेवरात और बिक्री का नगद पैसा को लूटकर फरार हो गए। और जाते जाते बदमाशों ने देशी कट्टा से दोनों सराफा व्यापारियों के कंधे में फायर कर घायल कर दिए। घटना की सूचना पर जनकपुर पुलिस ने थाना में अपराध क्रमांक 108/25 बी.एन.एस. की धारा 309 (4), 109, 111, 3(5) एवं आर्म्स एक्ट की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिए और पुलिस अधीक्षक एमसीबी के निर्देशन व मार्गदर्शन में पुलिस की अलग अलग टीम बनाकर बदमाशों की पतासाजी करने लगातार सर्चिंग में जुटी हुई थी। इसी दौरान ऐसा ही एक वारदात शहडोल जिले के गोहपारू थाना अंतर्गत खान्नौधी के एक सराफा व्यापारी के साथ घटी, जिसकी सूचना पर गोहपारू पुलिस ने वारदात को अंजाम देने वाले चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय के आदेश पर जेल भेज दिया। इधर एम.सी.बी. पुलिस को पता लगा कि वैसा ही वारदात गोहपारू थाना अंतर्गत चार बदमाशों ने अंजाम दिया है। जिन्हें शहडोल जिला जेल में रखा गया है।
जनकपुर पुलिस ने पीडि़त सराफा व्यापारियों से जेल में बंद चारों बदमाशों की शिनाख्त कराकर प्रोटेक्सन रिमांड में लाकर पूछताछ किए तो उन्होंने अपना जुर्म कबूल कर लिए। और चारों आरोपियों म. प्र. के मुरैना जिला निवासी देशराज कुशवाहा, मोनू कुशवाहा, उमाशंकर शर्मा, रामप्रकाश उर्फ लल्ला के निशानदेही पर लूट का सोना चांदी के जेवरात बरामद कर लिया और वारदात में प्रयुक्त एक देशी कट्टा, एक जिन्दा कारतूस और एक कारतूस का खाली खोखा को जप्त कर लिए। इस कार्यवाही में थाना प्रभारी ओमप्रकाश दुबे, सहायक उपनिरीक्षक दिनेश सिंह चौहान, प्रधान आरक्षक संदीप बगीश, जय ठाकुर, संजय पाण्डेय, संजय यादव आरक्षक मो. शहबाज खान, सूर्यपाल सिंह, देवचरण आरमो, नोहर सिंह, मनोज की सराहनीय भूमिका रही।



















