
प्रदर्शन करने वालों को राहत दी पुलिस ने
कोरबा। बालकोनगर क्षेत्र में मौज-मस्ती के साथ चलती गाड़ी में सेल्फी और रील बनाने के दौरान दुर्घटना को दावत देने वाले चार स्कार्पियो चालकों को पुलिस ने मोटर व्हीकल एक्ट में गिरफ्तार किया है, जबकि उन लोगों पर कोई एक्शन नहीं लिया गया जो इन गाडिय़ों पर सवार होकर स्टंट कर रहे थे।
19 जनवरी की रात काले रंग की चार स्कारपियों वाहन क्रमांक सीजी 12 बीएस 7298 , सीजी 12 बीएल 3201, सीजी 12 बीएल 7861 , सीजी 12 बीएच 8214 में स्टंट के मामले सामने आए। इनमें कुछ युवक-युवतियां सवार थे जो गाड़ी की खिडक़ी से सेल्फी लेते और रील बनाते चल रहे थे। बड़े हिस्से तक इनकी हरकतें लोगों ने देखी और हैरानी जताई। बालको से आई.टी.आई चौक कोरबा , कोसाबाडी , सुभाष चौक , निहारिका , घंटाघर , महाराणा प्रताप चौक , सीएसईबी चौक होते हुए महाराजा होटल तक तेज गति एवं लापरवाही पूर्वक खतरनाक ढंग से स्टंट करते हुए लोगों के जीवन को खतरे में डालकर चला रहे थे। एवं उसमें बैठे हुए लोग खिडक़ी से झांकते हुए हाथ को बाहर निकाल कर मस्ती करते हुए जोर जोर से चिल्लाते व गाना बजाते हुए जा रहे थे। मुख्य मार्ग पर कुछ लोगों ने इसका वीडियो बनाया और इसे सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर पोस्ट किया। इसके वायरल होने पर पुलिस ने संज्ञान लिया और इसी के साथ जांच-पड़ताल शुरू की
उक्त वाहन चालकों के विरूद्ध थाना सिविल लाईन रामपुर जिला कोरबा में अपराध क्रमांक 56/2026 धारा 281 बीएनएस 184 एम.व्ही.एक्ट अपराध दर्ज किया गया। बताया गया कि इस मामले में वाहन चालक पवन यादव निवासी भूलसीडीह, चंद्र कुमार कर्ष निवासी एसईसीएल सुभाष ब्लॉक, रोहित पटेल निवासी चंद्र नगर बरमपुर, मोहम्मद सहजाद खान निवासी बरमपुर कोरबा को विधिवत् गिरफ्तार किया गया। गाडिय़ों को जब्त किया गया। सबसे खास बात यह है कि जो लोग इन गाडिय़ों पर स्टंट कर रहे थे उन पर कार्रवाई के बजाय सामान्य समझाईश दी गई और छोड़ दिया गया।



















