
बेंगलुरु। कर्नाटक के तुमकुरु जिले में वसंतनरसपुरा इंडस्ट्रियल एरिया के पास कोरा इलाके में शुक्रवार सुबह क्रुजर गाड़ी और ट्रक में टक्कर हो गई, जिसमें चार तीर्थयात्रियों की मौत हो गई और सात अन्य घायल हो गए। जानकारी के अनुसार ये लोग केरल के सबरीमाला से लौट रहे थे। मरने वालों में एक लडक़ी भी शामिल है। पुलिस के अनुसार, यह हादसा तब हुआ जब तीर्थयात्रियों को ले जा रही क्रुजर गाड़ी एक खड़े ट्रक से टकरा गई। मृतकों की पहचान छह साल की साक्षी, 30 साल के वेंकटेशप्पा, 35 साल के मराथप्पा और 40 साल के गविसिद्धप्पा के रूप में हुई है।
यह हादसा तब हुआ जब यह ग्रुप केरल में सबरीमाला तीर्थयात्रा से लौट रहा था। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, और उनमें से दो की हालत गंभीर है। शुरुआती जांच में पता चला है कि क्रूजर में 11 तीर्थयात्री सफर कर रहे थे।




























