सुकमा। छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले के बोड़नगुड़ा क्षेत्र में सर्च ऑपरेशन के दौरान चार सक्रिय माओवादी पकड़े गए हैं। इनके पास से एक टिफिन बम भी बरामद हुआ है। पुलिस के अनुसार, जिले के बोड़नगुड़ा के पास माओवादियों की मौजूदगी की सूचना पर बैदरे कैंप से जिला बल और 165 बटालियन सीआरपीएफ की संयुक्त टीम सर्च के लिए निकली थी। जवानों को देखते ही कुछ संदिग्ध भागने लगे, जिन्हें घेराबंदी कर पकड़ा गया। माओवादियों की पहचान तामु जोगा, पुनेम बुधरा, मड़कम भीमा और मिड़ियम आयतु के रूप में हुई है। पुलिस जांच में सामने आया कि ये चारों जगरगुड़ा एरिया कमेटी में सक्रिय थे और माओवादी बैदरे कैंप के पास आइईडी (इंप्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस) प्लांट कर जवानों को नुकसान पहुंचाने की साजिश में शामिल रहे हैं। बरामद टिफिन बम को निष्क्रिय कर दिया गया है। गिरफ्तार माओवादियों से पूछताछ के बाद उन्हें न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।