नईदिल्ली, २4 अक्टूबर ।
बिहार में कई हत्याओं में कथित रूप से शामिल सिग्मा गिरोह के चार सदस्य तडक़े रोहिणी में दिल्ली पुलिस और बिहार पुलिस की संयुक्त टीम के साथ हुई मुठभेड़ में मारे गए। आरोपियों की पहचान रंजन पाठक (25), बिमलेश महतो उर्फ बिमलेश साहनी (25), मनीष पाठक (33) और अमन ठाकुर (21) के रूप में हुई है, जो सभी बिहार के सीतामढ़ी जिले के निवासी हैं। पुलिस ने बताया कि रोहिणी के बहादुर शाह मार्ग पर तडक़े करीब 2.20 बजे हुई यह मुठभेड़ हाल के वर्षों में दिल्ली में हुई सबसे बड़ी मुठभेड़ों में से एक थी। कई हत्याओं सहित जघन्य अपराधों के लिए वांछित ये आरोपी कथित तौर पर अगले महीने होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले बिहार में आपराधिक गतिविधियों को अंजाम देने की योजना बना रहे थे। एक पुलिस सूत्र ने बताया कि 6 अक्टूबर को आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद उन्होंने बिहार में एक हत्या की थी। रंजन पाठक, गिरोह का सरगना, जिस पर गिरफ्तारी के लिए सूचना देने पर 25,000 रुपये का इनाम था, कथित तौर पर आठ आपराधिक मामलों में वांछित था।