प्रयागराज। यमुनानगर में शनिवार देर रात हृदयविदारक घटना हुई। बारा के सोनबरसा के मजरा हल्लाबोल में बिजली गिरने से चार लोगों की मौत हो गई। रविवार सुबह घटना की जानकारी होने पर पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल कर रहे हैं।बताया गया है कि 35 वर्षीय वीरेंद्र बनवासी पुत्र छोटे वनवासी मजदूरी करता था। वह अपनी पत्नी 32 वर्षीय पार्वती, 3 साल की बेटी राधा और 2 वर्षीय करिश्मा के साथ रहता था। शनिवार रात सभी लोग एक ही छप्पर में दो चारपाई पर सो रहे थे। इसी दौरान तेज हवा और बारिश के साथ अचानक बिजली गिरी। इससे सभी की मौत हो गई और मढ़ई भी पूरी तरह से जल गई। वीरेंद्र की बेटी सोनकुमारी और आंचल दूसरे घर में बाबा के पास सो रही थी, जिस कारण उनकी जान बच गई।
मगर माता और पिता और बहनों की मौत पर वह रोती बिलखती रही।