दौसा। राजस्थान के दौसा में शनिवार को भीषण सड़क हादसा हुआ है। यहां पर एक कार खड़े ट्रक से टकरा गई जिसमें चार लोगों की मौत हो गई। ये दुखद घटना कलेक्ट्रेट जंक्शन के पास हुई। कार में हरियाणा के रोहतक के रहने वाले एक ही परिवार के सदस्य सवार थे। ये लोग मेहंदीपुर बालाजी की तीर्थ यात्रा पर थे। इसी दौरान ये हादसा हो गया। कार बुरी तरीके से क्षतिग्रस्त हो गई है।

घटनास्थल पर पहुंची पुलिस

घटना की जानकारी होते ही मौके पर पुलिस के अधिकारी पहुंचे। उपाधीक्षक रवि प्रकाश शर्मा व कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची तथा घायलों को दौसा जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।