
सूरजपुर। जिले में हेड काॅस्टेबल की पत्नी-बेटी की हत्या का कुख्यात आरोपी कुलदीप साहू इन दिनों अंबिकापुर जेल में मजे काट रहा है। दो बेगुनाह की हत्या करने के बाद भी आरोपी जेल में अय्याशी की जिन्दगी जी रहा है। दरअसल, सेंट्र्ल जेल अंबिकापुर में बंद कुख्यात आरोपी कुलदीप साहू और दीपक नेपाली के हाई सिक्योरिटी वाले बैरक में जांच के दौरान मोबाइल और गांजा मिला, जिसके बाद जेल प्रशासन में हड़कंप मच गया। इधर, आनन-फानन में चार प्रहरियों को निलंबित कर दिया गया है और जांच के आदेश भी दिये गये है।
दअरलस, अंबिकापुर सेंट्र्ल जेल में बंद कुख्यात कैदी कुलदीप साहू और दुर्ग निवासी महादेव सट्टा ऐप का आरोपी दीपक नेपाली के वार्ड में संदिग्ध गतिविधियों की सूचना मिली थी। 17 मार्च को बैरक की जांच कराई गई तो मोबाइल और गांजा मिला था। जैसे ही इसकी जानकारी मिली तो अंबिकापुर कलेक्टर विलास भोस्कर और एसपी योगेश पटेल सेंट्र्ल जेल पहुंचे और बैरक की जांच की। उच्च सुरक्षा बैरक में कड़ी निगरानी होने के बाद भी इन दो कुख्यात कैदियों तक गांजा और मोबाइल कैसे पहुंचा इसकी जाँच की जा रही है।

























