
पटना। कंकड़बाग थाने की पुलिस ने चिरैयाटाड़ पुल के पास एक होटल में चल रहे सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने वहां से चार युवतियां और दो नाबालिग को मुक्त कराया। होटल के दो स्टाफ को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। दोनों की पहचान सुपौल निवासी चंदन कुमार और पीरबहोर निवासी पंकज कुमार के रूप में हुई।इस मामले में कंकड़बाग थाने में अनैतिक देह व्यापार अधिनियम, पॉक्सो एक्ट सहित अन्य धाराओं में केस दर्ज किया गया है।एसडीपीओ सदर अभिनव ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि चिरैयाटाड़ पुल के पास स्थित कृष्णा होटल में अनैतिक देह व्यापार का धंधा करवाया जा रहा है। छापेमारी के दौरान पकड़े गए आरोपितों से हुई पूछताछ में तीन अन्य का नाम उजागर हुआ है। इसमें एजेंट और दो होटल कर्मी हैं।तीनों की तलाश में छापेमारी कर रही है। होटल को सील किया जाएगा। मजिस्ट्रेट की उपस्थिति में हुई इस कार्रवाई में छह युवतियों (जिनमें दो नाबालिग शामिल हैं) और दो युवकों को पूछताछ के लिए थाने लाया गया।पूछताछ में अनैतिक देह व्यापार की पुष्टि हुई। दोनों युवक होटल के स्टाफ हैं। वहां से दो मोबाइल भी मिला। पूछताछ में पता चला कि छह माह पूर्व लीज पर होटल लिया गया था। मुक्त कराई गईं युवतियां उत्तर प्रदेश और बिहार की हैं।