
मेरठ। साइबर अपराधियों ने आनलाइन ट्रेडिंग के नाम पर एक युवक से 16.73 लाख रुपये की ठगी कर ली। साइबर सेल थाना पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर अज्ञात में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
टीपीनगर थाना क्षेत्र के मोहकमपुर सूर्या पैलेस निवासी रवि कुमार ने साइबर सेल थाने में दी तहरीर में बताया कि सात मई 2025 को उसके पास एक काल आई। कालर ने आनलाइन ट्रेडिंग में निवेश करने पर मोटी रकम कमाने का लालच दिया।



























