
बालकोनगर, 22 नवंबर। भारत एल्यूमिनियम कंपनी लिमिटेड (बालको) के टाउनशिप क्षेत्र में श्री सर्वेश्वरी समूह की ओर से संचालित अवधूत भगवान राम सेवाश्रम की ओर से सेक्टर-4, फॉरेस्ट बैरियर के पास 29 नवंबर, 2025 को विशाल निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया जाएगा। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, कोरबा के सहयोग और मार्गदर्शन में सुबह 10.00 से शाम 5.00 बजे तक आयोजित शिविर में जुकाम, खांसी, चर्मरोग, रक्तचाप, मधुमेह, पेट संबंधी बीमारियों, स्त्री रोग, नेत्र रोग, गठिया वात, बवासीर आदि का निःशुल्क इलाज किया जाएगा। पंजीयन और अधिक जानकारी के लिए संतोष शांडिल्य, सत्येंद्र दुबे, प्रभात डडसेना, आर.के. त्रिवेदी, इंजीनियर अशोक सिंह, संजय सिंह, राजकुमारी देवांगन और अशोक सिंह से क्रमशः मोबाइल नंबर 7999912905, 9826461887, 9981441826, 9993000764, 9425224043, 9424171328, 9981442630 और 9827403222 पर संपर्क किया जा सकता है।























